गौरव की बात : बीकानेर के लाडले-बीएसएनल अधिकारी सोनी हुए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित - Khulasa Online गौरव की बात : बीकानेर के लाडले-बीएसएनल अधिकारी सोनी हुए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित - Khulasa Online

गौरव की बात : बीकानेर के लाडले-बीएसएनल अधिकारी सोनी हुए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सोमवार को को किदवई भवन कनॉट प्लेस, नई दिल्ली में बीएसएनएल द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बीकानेर के लाडले किशन लाल सोनी, इंचार्ज कोर नेटवर्क, बीएसएनल प्रोजेक्ट ,राजस्थान लोंग डिस्टेंस नेटवर्क, राजस्थान एवं डिप्टी जनरल मैनेजर जयपुर बीएसएनएल को बीएसएनएल द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पूरे देश में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया । यह सम्मान के डी लखवानी चीफ जनरल मैनेजर कोर नेटवर्क ट्रांस नॉर्थ द्वारा दिया गया। नेटवर्क प्रिंसिपल जनरल मैनेजर, नई दिल्ली अनिमां राय ने किशन लाल सोनी के सम्मान में कहा कि उसके 30 साल के सर्विस कैरियर में यह पहला अवसर है, जो इस स्तर पर सम्मान किसी बीएसएनल अधिकारी को मिला है । लखवानी ने कहा किशन लाल सोनी बीएसएनएल के साथ हमारे पूरे देश के लिए एक नायाब हीरा है, इस तरह का सम्मान मिलना पूरे बीकानेर के साथ ही राजस्थान के लिए गर्व की बात है। बता दें कि किशन लाल सोनी वर्तमान में जयपुर में पद स्थापित है । सोनी बीकानेर के सिंथल गांव के रहने वाले हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26