बीकानेर/ चार लाख रुपए के गहनों से भरा बैग टैक्सी में भूला, पुलिस ने 24 घंटे में किया बरामद - Khulasa Online बीकानेर/ चार लाख रुपए के गहनों से भरा बैग टैक्सी में भूला, पुलिस ने 24 घंटे में किया बरामद - Khulasa Online

बीकानेर/ चार लाख रुपए के गहनों से भरा बैग टैक्सी में भूला, पुलिस ने 24 घंटे में किया बरामद

खुलासा न्यूज, बीकानेर। एक व्यक्ति शुक्रवार को चार लाख रुपए के गहनों से भरा बैग टैक्सी में भूल गया। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटें में उसे बरामद कर मालिक को सुपुर्द कर दिया। हैड कॉस्टेबल विनोद कुमार भांभू से मिली जानकारी के अनुसार लूणकनसर के खोखराना निवासी महेन्द्र खान पुत्र सही खान शुक्रवार शाम छह बजे अपने गांव से बीकानेर आया था, यह व्यक्ति तीर्थम्भ चौराहे से टैक्सी में बैठा और उदासर फांटे पर उतरा। इस दौरान उसे याद आया कि वह अपना बैग टैक्सी में ही भूल गया। उस बैग में करीब चार लाख रुपए के जेवरात थे। महेन्द्र खान ने इस संबंध में व्यास कॉलोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें उसने बताया कि बैग में सोने की तीन अंगुठियां, नोजपीन, दो मादलिया, सोने की कंठी, नथ, चांदी की बिछया, पायल व पांच हजार नकद रुपए सहित करीब चार लाख रुपए के गहने थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटें के भीतर शनिवार शाम को पजाबगिरान मोहल्ला निवासी टैक्सी चालक से वह बैग बरामद कर लिया। इसके बाद उसके मालिक महेन्द्र खान को बुलाकर थाना प्रभारी अरविन्द्र भारद्वाज की मौजूदगी में उसे सुपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी अरविन्द भारद्वाज ने पुलिस टीम की सराहना की।

इनकी रही सक्रियता
व्यास कॉलोनी थाने के हैड कांस्टेबल विनोद भाम्भू और कांस्टेबल अमित मीणा ने सक्रियता दिखाते हुए टैक्सी चालक को ढूंढ़ निकाला।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26