
बीकानेर / 8वीं बोर्ड परीक्षा कल से होगी शुरू, पहली बार रविवार को भी होगा एग्ज़ाम






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर जिले में 8वीं बोर्ड परीक्षा रविवार से शुरू होगी। पहले ये शनिवार से होनी थी। राज्य में अधिक गर्मी व लू को देखते हुए परीक्षा के समय के साथ तारीख में भी शिक्षा विभाग ने बदलाव किया है। जहां 8वीं कक्षा की परीक्षा 16 अप्रैल को होनी थी, जो अब 17 अप्रैल से होगी। साथ ही परीक्षा का समय भी दोपहर 2 बजे की बजाय अब सुबह 10.30 से दोपहर 1 बजे तक कर दिया गया है।
17 अप्रैल को गणित, 27 अप्रैल को अंग्रेजी, 1 मई को हिंदी, 8 मई को सामाजिक विज्ञान, 12 मई को विज्ञान एवं 17 मई को तृतीय भाषा संस्कृत/उर्दू की परीक्षा होगी। 8वीं बोर्ड परीक्षा में 6 में से 3 पेपर इस बार रविवार को होंगे।
दो दिन आंधी-बूंदाबांदी के बाद हवा का रुख बदलते ही जिले में गर्मी के तेवर तेज हो गए। शुक्रवार को दिन का पारा 42.1 दर्ज किया गया। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले तीन-चार दिनों तक गर्मी तेज रहेगी। शुक्रवार को अधिकतम 42.1 एवं न्यूनतम तापमान 22.9 रहा। गुरुवार को अधिकतम 41.5 व न्यूनतम तापमान 21.5 था।


