हनुमान जयंती पर बीकानेर के मंदिरों में धूम , सुबह से भीड़, रात तक होगी विशेष पूजा - Khulasa Online हनुमान जयंती पर बीकानेर के मंदिरों में धूम , सुबह से भीड़, रात तक होगी विशेष पूजा - Khulasa Online

हनुमान जयंती पर बीकानेर के मंदिरों में धूम , सुबह से भीड़, रात तक होगी विशेष पूजा

हनुमान जयंती पर बीकानेर के मंदिरों में जबर्दस्त आयोजन हो रहे हैं। यहां से करीब साठ किलोमीटर दूर पूनरासर मंदिर में जहां हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, वहीं बीकानेर शहर के पास ही स्थित बजरंग धोरा पर भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है। हनुमान मंदिरों में आयोजनों का सिलसिला शुक्रवार देर रात शुरू हो गए जो शनिवार रात तक चलेंगे। दोपहर में धूप तेज होने के कारण मंदिरों में थोड़ी भीड़ कम हुई लेकिन रात होते-होते फिर भक्तों का तांता लगना शुरू हो जाएगा।

 

पूनरासर हनुमान मंदिर को इस मौके पर विशेष रूप से सजाया गया है। मंदिर के अंदर व बाहर विशेष लाइटिंग के साथ ही हनुमान प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया है। मंदिर में शुक्रवार रात भी विशेष पूजन हुआ। यहां मुख्य मंदिर के साथ ही खेजड़ी वाले हनुमान मंदिर पर भी सजावट की गई। पूरे परिसर में ही लाइटिंग हर किसी को आकर्षित करती रही। मंदिर में भक्तों के लिए कतारबद्ध होकर दर्शन की व्यवस्था की गई। मंदिर में ही सुंदरकांड के पाठ हमेशा की तरह शनिवार को भी अनवरत जारी रहे। बड़ी संख्या में भक्तों ने भी सुंदरकांड में हिस्सा लिया। पूनरासर के पास ही अंजली माता मंदिर पर भी भक्तों की भीड़ रही। इस मंदिर को भी विशेष रूप से सजाया संवारा गया है। पत्थर से बने इस मंदिर का आकर्षण देखते ही बनता है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26