बीकानेर जिला उद्योग संघ की चाइनीज मांझे के विरुद्ध अनूठी मुहिम संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने किया पोस्टर विमोचन - Khulasa Online बीकानेर जिला उद्योग संघ की चाइनीज मांझे के विरुद्ध अनूठी मुहिम संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने किया पोस्टर विमोचन - Khulasa Online

बीकानेर जिला उद्योग संघ की चाइनीज मांझे के विरुद्ध अनूठी मुहिम संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने किया पोस्टर विमोचन

बीकानेर जिला उद्योग संघ सदैव औद्योगिक हितों के साथ साथ सामाजिक सरोकारों के लिए भी अग्रणी रहा है यह शब्द संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा जारी चाइनीज मांझे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के पोस्टर विमोचन के अवसर पर कहे । बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि संघ द्वारा जिला प्रशासन एवं श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के साथ मिलकर हाल ही में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से हुई बीकानेर के नागरिक की मृत्यु से आहत होकर पूरे बीकानेर के नागरिकों को चाइनीज मांझे के उपयोग को रोकने व इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को देने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । इस हेतु संघ द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से शहर में अनेक जगहों पर होर्डिंग लगवाए जाएंगे सोसियल मीडिया व अन्य प्रसार माध्यमों का उपयोग कर चाइनीज मांझे के भंडारण, विक्रय व उपयोग के खिलाफ मुहिम चलाई जाएगी । बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा स्वयं अपने प्रयासों से इस पोस्टर पर चाइनीज मांझे के खिलाफ स्लोगन का निर्माण एवं लेखन किया गया है जिसमें विशेषकर काकोसा रो केणो है चाइनीज माँझो काम में नहीं लेनो है । श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी देवकिशन मूंधड़ा, श्रीकिशन मूंधड़ा ने बताया कि ट्रस्ट का इस जागरूकता मुहिम के माध्यम से यह पूरा प्रयास रहेगा कि चाइनीज मांझे की वजह से किसी घर का चिराज ना बुझने पाए और ना ही निर्दोष पक्षी असमय काल का ग्रास बनने पाए । इस अवसर पर नापासर प्रधान लालचंद आसोपा, नापासर सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावणीया, शैलेन्द्र सिंह सहित अनेक गणमान्य उपस्थित हुए ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26