
बीकानेर/ 24 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, कारणों का नहीं लगा पता






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में 24 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी के अनुसार गजनेर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। यह घटना रोही भोलासर की बताई जा रही है।
खुलासा न्यूज से बातचीत में थाने के लालाराम से मिली जानकारी के अनुसार रोही भोलारासर में आज यानि शनिवार सुबह 24 वर्षीय सुरेश पुत्र जोगाराम लोहार निवासी चरड़ा पीएस भावण्डा जिला नागौर हाल काश्तकार ने खेजड़ी के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना को लेकर मृतक के बड़े भाई नरपतराम ने दी रिपोर्ट में बताया कि कल यानि 1 अप्रैल की रात्रि को वह और उसका भाई सुरेश खेत में काम करके उसी ढाणी में सो गए।
अलसुबह 6.30 बजे बिन बताए सुरेश घर से निकल गया। 8 बजे उसके पासर गांव के चतरसिंह ने बताया कि सुरेश ने राधेश्याम के खेत में खेजड़ी के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस सूचना के बाद वह परिजनों और ग्रामीणों साथ मौके पर पहुंचा तो सुरेश खेजड़ी के पेड़ से लटक रहा था। ऐसे में पुलिस को इत्तला दी। रिपोर्ट पर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाया।
