
बीकानेर सहित कई जिलों में हल्की स्पीड में चलेगी गर्म हवाएं, चेतावनी जारी





खुलासा न्यूज, बीकानेर। मौसम केन्द्र ने 5 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम पूरी तरह साफ रहने की भविष्यवाणी की है। इसके साथ ही अधिकांश शहरों में दिन का पारा 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहने की उम्मीद है। हालांकि मौसम विभाग ने अगले 4 दिन लोकल लेवल कई शहरों में हल्की स्पीड से गर्म हवाएं चलने भी चेतावनी जारी की है। इसमें बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर के अलावा बांसवाड़ा, डूंगरपुर, टोंक, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा और बूंदी शहर शामिल है।
