बीकाजी फ ूड्स ला रहा है 1000 करोड़ रुपए का आईपीओ, सबसे बड़ी बीकानेरी भुजिया उत्पादक - Khulasa Online बीकाजी फ ूड्स ला रहा है 1000 करोड़ रुपए का आईपीओ, सबसे बड़ी बीकानेरी भुजिया उत्पादक - Khulasa Online

बीकाजी फ ूड्स ला रहा है 1000 करोड़ रुपए का आईपीओ, सबसे बड़ी बीकानेरी भुजिया उत्पादक

बीकानेर. अमिताभ बच्चन को आपने अक्सर टीवी या अन्य मीडिया प्लेटफ ॉर्म पर बीका जी की भूजिया या अन्य उत्पादों का विज्ञापन करते हुए देखा होगा। अब बीकानेरी भूजिया वाली बीकाजी फ ूड्स इंटरनेशनल 1000 करोड़ रुपए का आईपीओ ला रही है। कंपनी ने इसके लिए सेबी के पास पेपर जमा कर दिए हैं।

राजस्थान की कंपनी के दो प्रवर्तकों सहित कुछ शेयरधारक आईपीओ में 2.94 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश ओएफ एस लाएंगे। सेबी के पास जमा कराए गए दस्तावेजों डीआरएचपी के अनुसार बीकाजी वित्त वर्ष 2020-21 में 26,690 टन के साथ सालाना आधार पर बीकानेरी भुजिया की सबसे बड़ी उत्पादक है।

प्रमोटर 25-25 लाख शेयर बेचेंगे
कंपनी की योजना 2,93,73,984 शेयर तक बेचने की है। इन शेयरों की बिक्री दो प्रवर्तकों, रतन अग्रवाल और दीपक अग्रवाल द्वारा की जाएगी। दोनों प्रवर्तक 25-25 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे। बाजार सूत्रों के अनुसारए कंपनी को आईपीओ से 1,000 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है।

अन्य शेयरधारक भी बेचेंगे हिस्सेदारी
प्रमोटर्स के अलावा बीकाजी फूड्स की एक शेयरधारक आईआईएफ एल और प्राइवेट इक्विटी फ र्म लाइटहाउस एडवाइजर्स भी शेयरों की बिक्री करेगी। इंवेस्टमेंट फर्म लाइटहाउस एडवाइजर्स की कंपनी में 7 फीसदी और आईआईएफएल की 6.5 फीसदी हिस्सेदारी है।

सेबी के पास दाखिल प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक लाइटहाउस एडवाइजर्स 1.21 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेगी जबकि आईआईएफएल स्पेशल अपॉर्च्यूनिटीज फंड 1.1 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी। इस इश्यू के लिए जेएम फ ाइनेंशियल, आईआईएफ एल सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड लीड बुक रनिंग मैनेजर्स हैं।

अमिताभ बच्चन कंपनी के ब्रांड एंबेसडर
बीकाजी फूड्स के चेयरमैन शिव रतन अग्रवाल ने अपने दादा हल्दीराम अग्रवाल की भुजिया बनाने वाली फैमिली बिजनेस से अलग होकर नया कारोबार शुरू किया। नमकीन स्नैक्स के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी है। बीकाजी फूड्स का सबसे अधिक बिकने वाला प्रोडक्ट भुजिया नमकीन है। बीकाजी फूड्स देश में बीकानेरी भुजिया बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है और नमकीन स्नैक बनाने वाली टॉप 3 कंपनियों में शुमार है। इसके प्रोडक्ट्स के ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26