पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में बड़ा उलटफेर, विपक्षी नेताओं की हो सकती है गिरफ्तारी - Khulasa Online पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में बड़ा उलटफेर, विपक्षी नेताओं की हो सकती है गिरफ्तारी - Khulasa Online

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में बड़ा उलटफेर, विपक्षी नेताओं की हो सकती है गिरफ्तारी

नईदिल्ली. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में आज बड़ा उलटफेर हो गया है। डिप्टी स्पीकर ने विदेशी साजिश का आरोप लगाकर अनुच्छेद 5 के तहत अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। इसके साथ ही नेशनल असेंबली को 25 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसके बाद इमरान खान ने राष्ट्रपति से नेशनल असेंबली को भंग करने की सिफ ारिश की है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा. हम इंसाफ के लिए अवाम के बीच जाएंगे। हम लोगों से अपील करते हैं वो अगले चुनाव की तैयारी करें। इससे पहले विपक्षी पार्टियों ने संसद के स्पीकर असद कैसर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था। विपक्षी पार्टियों का कहना था कि कैसर निष्पक्ष होकर कार्यवाही नहीं कर रहे। वहींए राजधानी इस्लामाबाद में कर्फ्यू भी लगा दिया गया था।

अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले नवाज शरीफ पर हमला
लंदन में पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर हमला हुआ है। अज्ञात शख्स ने नवाज के ऑफि स के सामने उन पर फ ोन फेंक दिया। इससे उनका बॉडीगार्ड घायल हो गया। इस हमले के लिए नवाज की बेटी मरियम नवाज ने पाकिस्तान के मौजूदा पीएम इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को जिम्मेदार ठहराया है।

सड़कों पर निकलें लोग
शनिवार शाम इमरान ने अचानक अवाम से लाइव सेशन में फोन पर बातचीत की। उनके सवालों के जवाब दिए। मजे की बात यह है कि 11 फ ोन कॉल्स में से 8 उन लोगों की थीं जो दूसरे देशों में रहते हैं। हर किसी ने इमरान और उनकी सरकार के तारीफ में कसीदे पढ़े। वजीर-ए-आजम ने फौज के न्यूट्रल होने पर तंज कसा। नमाज का हवाला देते हुए कहा या तो आप अच्छे के साथ होते हैं या बुरे के। न्यूट्रल कोई नहीं होता। अविश्वास प्रस्ताव अपोजिशन और अमेरिका की साजिश है। रविवार को पूरा मुल्क सड़कों पर निकले और इस साजिश के खिलाफ प्रदर्शन करे।

हिंसा की आशंका
अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले इस्लामाबाद में तमाम सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। करीब 3 हजार पुलिसकर्मी संसद के आसपास तैनात किए गए हैं। इसके अलावा रेंजर्स को भी स्टैंडबाय रखा गया है। एक तरफ इमरान खान के समर्थक राजधानी में जुट रहे हैं तो दूसरी तरफ विपक्ष भी अपने समर्थकों के साथ तैयार है। खुफि या एजेंसियों को आशंका है कि अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के पहले या बाद में दोनों पक्षों के समर्थक हिंसा फैला सकते हैं।

गिरफ्तार किए जा सकते हैं विपक्षी नेता
अविश्वास प्रस्ताव से पहले पाकिस्तान की सियासत में कुछ बहुत बड़ा और खतरनाक होने के आसार नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री इमरान खान ने साफ कर दिया है कि वो संडे सरप्राइज देने जा रहे हैं। उनके इस कथित सरप्राइज की कुछ जानकारी छन-छनकर बाहर आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब किसी भी वक्त अपोजिशन के तमाम लीडर्स को गिरफ्तार किया जा सकता है। इसके पहले उनके खिलाफ देशद्रोह के केस दर्ज करने की तैयारी कर ली गई है। वैसेए तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक रविवार को तीन बड़ी बातें हो सकती हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26