
प्रदेश में कोरोना के ओमिक्रोन वेरियंट से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर





ओमिक्रोन संक्रमित परिवार के तीन और सदस्य कोविड पॉजिटिव, आदर्श नगर के जिस परिवार में मिले 5 ओमिक्रोन संक्रमित…
राजस्थान में आज 24 नए कोरोना के संक्रमित केस मिले हैं। सबसे ज्यादा मरीज जयपुर में 12 मिले, जिसमें 3 स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। जयपुर में ही आज दो ऐसे व्यक्ति भी पॉजिटिव मिले है, जो 4 दिन पहले अमेरिका से आए थे। इन दोनों व्यक्तियों को ट्रेस करने, जांच करवाने और भर्ती करवाने में मेडिकल टीम की बड़ी लापरवाही और चूक देखने को मिली।
आरयूएचएस के सुप्रीडेंट डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि दोनों संदिग्ध मरीज भाई-बहन है और पिछले दिनों अमेरिका से यहां आए थे। हालांकि दोनों की तबियत नॉर्मल है और किसी तरह के लक्षण दोनों में नहीं दिख रहे। दोनों के सैंपल अब जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भिजवाए है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |