... तो फिर बंद होंगे पेट्रोल पंप! पेट्रोलियम डीलर्स ने दी चेतावनी - Khulasa Online ... तो फिर बंद होंगे पेट्रोल पंप! पेट्रोलियम डीलर्स ने दी चेतावनी - Khulasa Online

… तो फिर बंद होंगे पेट्रोल पंप! पेट्रोलियम डीलर्स ने दी चेतावनी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। हनुमानगढ़ जिले में डीजल-पेट्रोल की कीमत में कमी के बाद कुछ दिन से शांत पैट्रोलियम डीलर्स एक बार फिर से आंदोलन की रुपरेखा बना रहे है। जिले में अवैध रूप से डीजल-पेट्रोल का कारोबार करने वालों तस्करों के खिलाफ अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई न किए जाने से पेट्रोलियम डीलर्स नाराज है। पेट्रोलियम डीलर्स ने मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंप आवश्यक कार्रवाई न होने पर फिर से पेट्रोल पम्प बंद करने का अल्टीमेटम दिया है। हनुमानगढ़ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष पतराम भाम्भू ने बताया कि राजस्थान के पड़ोसी जिले पंजाब और हरियाणा में डीजल-पेट्रोल के दाम में काफी ज्यादा अंतर होने के कारण पंजाब और हरियाणा से अवैध रूप से डीजल लाकर उसमें बायो-डीजल के नाम से बिक रहे डीएलओ वेस ऑयल को मिलाकर हाईवे के होटलों व आम सडक़ पर व हर गांव में खुलेआम बेचा जा रहा है। इससे हनुमानगढ़ जिले के पम्पों की सेल इतनी प्रभावित हो गई है कि वे अपने दैनिक खर्चे निकालने में सक्षम नहीं है। इसके विरोध स्वरूप बीकानेर संभाग के सभी पम्प 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक बंद रहे थे। 28 अक्टूबर को हुई बातचीत में कलेक्टर ने आश्वासन दिया था कि अवैध डीजल का कारोबार करने वालों के खिलाफ हनुमानगढ़ जिले के सभी तहसीलदार, उपखण्ड अधिकारी और पुलिस अधिकारी कार्रवाई करेंगे। साथ ही हर माह होने वाली राजस्व अधिकारियों की बैठक में इसकी समीक्षा की जाएगी। इस सम्बन्ध में कार्रवाई करने के लिए कलेक्टर की ओर से अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए गए थे। परंतु डेढ़ महीने के बाद भी जिले के किसी भी अधिकारी की ओर से किसी भी तस्कर के खिलाफ एक भी प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। अवैध डीजल का कारोबार उसी प्रकार जिले में फलफूल रहा है। एक उपखण्ड अधिकारी ने तो पेट्रोलियम डीलर्स को यहां तक कह दिया कि यह हमारा काम नहीं है। हम कोई अवैध डीजल पकडऩे के लिए नहीं बैठे है। भाम्भू ने बताया कि राज्य सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने भी आदेश जारी कर संबंधित जिले के जिला रसद अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार व पुलिस अधिकारियों को उक्त अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए है, परन्तु इन सभी अधिकारियों की ओर से आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26