घड़साना से बड़ी खबर, किसानो की वार्ता विफल, 620 हैड पर कब्जे का किया ऐलान

घड़साना से बड़ी खबर, किसानो की वार्ता विफल, 620 हैड पर कब्जे का किया ऐलान

श्रीगंगानगर (घड़साना)। जिले के घड़साना में चल रहे किसान आंदोलन के तहत सोमवार को भी किसानों का महापड़ाव जारी रहा। एसडीएम ऑफिस में किसानों ने करीब डेढ सौ पुलिसकर्मियों को बंधक बनाया हुआ है। वहीं महापड़ाव के तहत सभा जारी है। इस बीच किसानों के सोमवार से आंदोलन तेज करने की घोषणा के मद्देनजर डिविजनल कमिश्नर बीएल मेहरा और सिंचाई विभाग के नवनियुक्त चीफ इंजीनियर अमरजीतसिंह वार्ता के लिए घड़साना पहुंचे। किसानों ने दोपहर में बीएसएफ कैंपस में अधिकारियों से वार्ता शुरू की।लेकिन वार्ता विफल हो गई। किसानों ने शुरु की दबाब की राजनीति आंदोलकारी किसान हो गये है आग बबूला किसानों ने कहा कि अब 620 हैड पर कब्जे का किया है ऐलान और 10 अक्टूबर को पूगल ब्रांच में जबरन पानी छोडऩे की चेतावनी दी है। किसानों ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। सभी बीएसएफ कैंपस को छोड़कर बाहर निकल गये है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |