बीकानेर से बड़ी खबर- एकाउंटेंट के घर निकली 32 लाख की नकदी, सोने के जेवरात, सर्च जारी

बीकानेर से बड़ी खबर- एकाउंटेंट के घर निकली 32 लाख की नकदी, सोने के जेवरात, सर्च जारी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। घूसखोर एकाउंटेंट के घर में एसीबी का सर्च जारी है। लेखाधिकारी केके गोयल मालदार निकला है। एडिशनल एसपी रजनीश पूनिा की अगुवाई में अभी सर्च जारी है। उनके घर से 32 लाख 50 हजार रूपए की नकदी मिली है। 48 लाख के करीब एफडी, एलआईसी, शेयर मार्केट में निवेश किए। साथ ही 200 ग्राम के सोने के जेवरात मिले है। 650 ग्राम चांदी के जेवरात मिले है। 650 ग्राम चांदी के जेवरात भी मिले है, साथ्ज्ञ ही बैंक में एक लॉकर भी मिला है।

Join Whatsapp 26