बीकानेर से खबर- पुलिस पर हमला, जवान को लाया गया अस्पताल
खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। संभाग में बदमाश बेखौफ है। ताजा मामला श्रीगंगाानगर जिले का है, जहां अवैध शराब पकडऩे गई पुलिस पर हमला करने की खबर सामने आई है।
हमले में पुलिस का जवान घायल हुआ है। केसरीसिंहपुरा गांव माहल्ला में पुलिस गई थी। पुलिसकर्मी को अस्पताल लाया गया है।