Gold Silver

विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर, कक्षा पांचवी का टाइमटेबल जारी

बीकानेर. विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। कक्षा पांचवी की परीक्षा को लेकर प्रारंभिक शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग ने टाइमटेबल जारी किया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने परीक्षा कार्यक्रम के आदेश जारी किए है। जिसमें 19 अप्रैल से परीक्षा शुरू होगी और 27 अप्रैल तक चलेगी। यह परीक्षा पहली पारी में सुबह 8.30 से 11 बजे तक तथा दूसरी पारी दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी। निदेशक ने आदेश में बताया कि दृष्टिहीन, सूर्यमुखी तथा मायोपिया, सेरीब्रल पाल्सी, पोलियो, लकवा/जन्मजात विकलांगता तथा मूक एवं बधिर परीक्षार्थियों को आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर न्यूनतम 40 प्रतिशत या इससे अधिक विकलांगता पर प्रश्न पत्र हल करने के लिए निर्धारित समय से एक घंटा अतिरिक्त समय तथा 75 प्रतिशत या इससे अधिक विकलांगता पर श्रुतलेखक देय होगा। इसके अलावा अधिगम अक्षम विद्यार्थियों के लिए माइल्ड केस में एक घंटा अतिरिक्त तथा मोडरेट एवं सेवर्य केस में श्रुतलेखक देय होगा।

इस दिन से इस विषय की होगी परीक्षा
-19 अप्रैल- गणित
– 21 अप्रैल- अंग्रेजी
– 23 अप्रैल- हिन्दी
– 26 अप्रैल- पर्यावरण अध्ययन
– 27 अप्रैल- संस्कृत/उर्दू/सिंधी

Join Whatsapp 26