बडी खबर/ बीकानेर मे देर रात भूकंप के आये झटके - Khulasa Online बडी खबर/ बीकानेर मे देर रात भूकंप के आये झटके - Khulasa Online

बडी खबर/ बीकानेर मे देर रात भूकंप के आये झटके

बीकानेर। राजस्थान के कई शहरों में रविवार देर रात एक के बाद एक भूकंप के झटके महसूस किए गए। जयपुर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, टोंक, जालोर, बूंदी जैसे शहरों में ये झटके महसूस किए गए। डर के मारे लोग घरों से बाहर निकल आए। कई शहरों में दरवाजे-खिड़कियां खड़खड़ाने लगीं। गनीमत रही कि धरती कांपने के कारण किसी भी स्थान पर किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। राजधानी जयपुर में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर करीब 3.6 रही। रात करीब 12:36 बजे भूकंप के झटके बीकानेर से लेकर टोंक-बूंदी तक महसूस किए गए। उत्तर पश्चिम में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक भूकंप रात 12 बजे के बाद आया था। इसका केंद्र जयपुर और श्रीगंगानगर जिलों में जमीन की गहराई में 10 किलोमीटर नीचे था। श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में 12 बजकर 27 मिनट पर भूकम्प के झटके महसूस किए गए। विजयनगर में भी रात्रि 12 बजकर 28 मिनट पर भूकंप का झटका आया, जिससे कमरे की खिड़कियां बज उठीं। धरती तब हिली, जब आधी रात लोग सो रहे थे। झटकों की तीव्रता कम होने के कारण ज्यादातर लोगों को भूकंप आने का अहसास नहीं हुआ। सबसे पहले भूकंप श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में आया। इसका केंद्र पाकिस्तान की सीमा के बिल्कुल नजदीक जमीन के 10 किलोमीटर नीचे अंकित किया गया। यहां रात करीब 12.27 मिनट पर झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई। इसके आठ मिनट बाद ही जयपुर में भी धरती हिलने लगी। यहां रात 12.36 बजे भूकंप के झटके लगे। इस बार तीव्रता 3.6 मापी गई। इस

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26