बडी खबर: बीकानेर पुलिस ने 67 बदमाशों की राउडीशीट खोली - Khulasa Online बडी खबर: बीकानेर पुलिस ने 67 बदमाशों की राउडीशीट खोली - Khulasa Online

बडी खबर: बीकानेर पुलिस ने 67 बदमाशों की राउडीशीट खोली

अब बदमाशों की खेर नहीं: तेजस्वनी गौतम
बडी खबर: बीकानेर पुलिस ने 67 बदमाशों की राउडीशीट खोली
बीकानेर. हिस्ट्रीशीटर के बाद पुलिस के लिए राउडी सिरदर्द बने हुए हैं। बीकानेर रेंज में 67 बदमाशों की राउडीशीट खोली गई है। अकेले बीकानेर जिला पुलिस ने 18 बदमाशों की राउडीशीट खोली है। लोकसभा चुनाव में हिस्ट्रीशीटर से ज्यादा राउडी पर पुलिसफोकस कर रही है। हिस्ट्रीशीटर की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता कम सामने आ रही है, जबकि नए असामाजिक तत्व नयाबखेड़ा कर रहे हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीकानेर रेंज पुलिस नए सक्रिय बदमाशों पर नकेल डालने में लगी है। यह कहते हैं आंकड़ेबीकानेर रेंज में वर्ष 2023 में 92 और वर्ष 2024 में अब तक 23 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसी प्रकार वर्ष 2023 में10 बदमाश प्रवृति के लोगों की राउडीशीट खोली गई और वर्ष 2024 में अब तक 13 व्यक्तियों की राउडीशीट खोली जा चुकी हैं।बीकानेर में 35, श्रीगंगानगर में 32, हनुमानगढ़ में 18 अनूपगढ़ में सात बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई। बीकानेर में सबसे अधिक
जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि बीकानेर रेंज में इस साल सर्वाधिक बदमाशों की हिस्ट्रीशीट और राउडीशीट खोली गई है। बीकानेर में पिछले साल दस, श्रीगंगानगर में तीन, हनुमानगढ़ में नौ और अनूपगढ़ में एक बदमाश की हिस्ट्रीशीटखोली गई है। वर्ष 2023 में बीकानेर रेंज के चारों जिलों में से केवल बीकानेर पुलिस ने दस बदमाशों की राउडीशीट खोली, जबकिअन्य किसी जिले ने एक भी बदमाश की राउडीशीट नहीं खोली है। वर्ष 2024 में भी राउडीशीट खोलने में बीकानेर पुलिस सबसेआगे है। बीकानेर पुलिस ने आठ, हनुमानगढ़ पुलिस ने चार और अनूपगढ़ पुलिस ने एक बदमाश की राउडीशीट खोली है। बीकानेरपुलिस बदमाश प्रवृति के लोगों पर नकेल डालने का काम लगातार कर रही है।
बदमाशों पर करेंगे सख्तीलोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस बदमाशों पर निगरानी रखे हुए है। रेंज में कई और सक्रिय बदमाशों की हिस्ट्रीशीटर औरराउडीशीट खोलने के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। वर्ष 2013 से अब तक रेंज में 129 बदमाशों की राउडीशीट खोली जा चुकी है। 10बदमाशों की हिस्ट्रीशीट और चार की राउडीशीट के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। एचएस व राउडी पर विशेष टीमें नजर रख रही हैं।बदमाशों पर सख्ती करेंगे, ताकि कानून-व्यवस्था नहीं बिगड़े। – ओमप्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक
इन बदमाशों की खुलेगी हिस्ट्रीशीट
बीकानेर में दानिश लोदी उर्फ भुरिया, श्रीगंगानगर में अकबर हुसैन, रोहित अरोड़ा, सुरेश कुमार जाट, हरीश, गुरभाज उर्फ गुरबाज सिंह, अनिल कुमार, जसनदीप सिंह, विकास उर्फ विक्की नायक, हनुमानगढ़ में सुनील लोहिया की हिस्ट्रीशीट खोलना प्रस्तावित है।
इनकी खुलेगी राउडीशीट
अनूपगढ़ पुलिस ने कार्तिक जाखड़, जयपाल उर्फ बबलू कड़ेला, संदीप जाखड़, महकदीप उर्फ कैकू की राउडीशीट खोलने के प्रस्ताव बनाए हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26