Gold Silver

बीकानेर में पटाखों के अस्थाई लाईसेंस को लेकर आई बड़ी खबर

बीकानेर। दिपावली के अवसर पर पटाखों की दुकानों के अस्थाई लाईसेंस को लेकर जिला मजिस्टेट बीकानेर ने एक आदेश जारी बताया कि राजस्थान सरकार के संशोधित परामर्शदात्री द्वारा वर्तमान में कोविड की स्थिति को ध्यान में रखते हुए बीकानेर शहरी क्षेत्र में अस्थाई फायर वक्र्स की दुकानों का खुले मैदानों यथा एम.एम खेल मैदान नयाशहर थाने के पास, ग्रामीण हॉट जेएनवी कॉलोनी एवं जवाहर स्कूल के पश्चिम मेंं स्थित निगम की भूमि में अस्थाई दुकानें स्थापित करने हेतु अनुज्ञा पत्र जारी करने का निर्णय लिया गया है। खुलासा को मिली जानकारी के अनुसार अस्थाई अनुज्ञा पत्र प्राप्त करने हेतु 2020-21 कें प्राप्त आवेदकों को क्षेत्रों में लॉटरी के माध्यम से अस्थाई दुकानों का आवंटन 29 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे अम्बेडकर भवन बीकानेर में किया जायेगा। ्र
कमेटी गठित
अति जिला मजिस्ट्रेट नगर बीकानेर अध्यक्ष नोडल अधिकारी
सचिव नगर विकास न्यास बीकानेर- सदस्य
उपायुक्त नगर निगम बीकानेर सदस्य
कोषाधिकारी बीकानेर सदस्य
तथा लॉटरी प्रक्रिया में बीकानेर फायर वक्र्स एसोसिएशन के पदाधिकारी अस्थाई अनुज्ञा पत्र प्रस्तुत आवेदन के आवेदक भी उपस्थित हो सकेंगे।

Join Whatsapp 26