कोविड के बढ़तें मामलों को देखते हुए गृह मंत्रालय ने प्रतिबंधों को 30 नवम्बर तक बढ़ाया - Khulasa Online कोविड के बढ़तें मामलों को देखते हुए गृह मंत्रालय ने प्रतिबंधों को 30 नवम्बर तक बढ़ाया - Khulasa Online

कोविड के बढ़तें मामलों को देखते हुए गृह मंत्रालय ने प्रतिबंधों को 30 नवम्बर तक बढ़ाया

नई दिल्ली, एजेंसी। गृह मंत्रालय ने महामारी के प्रसार को रोकने के लिए देश भर में कोविड प्रतिबंधों को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया है। त्योहारी मौसम में कोरोना का बढ़ता खतरा देख विशेषज्ञ पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि किसी भी तरह की लापरवाही एक बार फिर बड़े खतरे को न्योता दे सकती है। छठ पूजा और दीपावली के त्योहार को देखते हुए माना जा रहा है कि केस में इजाफा हो सकता है, जिससे पहले वाली स्थिति खड़ी हो सकती है, क्योंकि पिछले साल भी त्योहारी सीजन में जबरदस्त उछाल आया था, जिसके बाद मार्च में लाडाउन की नौबत आ गई थी।
ज्ञात हो कि देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। त्योहारों और चुनावी मौसम में कोविड-19 के मामलों में ना सिर्फ इजाफा हो रहा है, बल्कि मरने वालों का आंकड़ा भी डराने वाला है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16 हजार 156 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कल 733 लोगों की मौत हो गई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26