Gold Silver

दीपावली पर देश को बड़ा तोहफा ; पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी गिरावट

दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी राहत देने का फैसला किया है। सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम करने का ऐलान किया है। नई कीमतें दिवाली के दिन यानी कल से लागू हो जाएंगी।

इंडियन ऑयल अगले 3 साल में 10 हजार इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन बनाएगा
इंडियन ऑयल कॉर्प (IOC) अगले तीन साल में 10 हजार इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगा। IOC के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य ने बुधवार को बताया कि कंपनी 2070 तक देश के शुद्ध शून्य कार्बन लक्ष्य की सहायता के लिए अपने संचालन से ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कटौती करने की योजना बना रही है।

भारत की सबसे बड़ी ईंधन रिटेलर और रिफाइनरी कंपनी IOC देश की 5 मिलियन बैरल प्रति दिन (bpd) रिफाइनिंग कैपेसिटी के साथ लगभग एक तिहाई हिस्से को नियंत्रित करती है। वैश्विक स्तर पर तेल और गैस की बड़ी कंपनियों ने 2050 तक उत्सर्जन को कम करने या समाप्त करने की योजना की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन पहले COP26 समिट में भी कार्बन उत्सर्जन की कमी को लेकर भारत के लक्ष्यों की जानकारी दी थी।

Join Whatsapp 26