Gold Silver

भाटी का भारतीय बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर में चयन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के युवा खिलाड़ी राजवीर सिंह भाटी का भारतीय बास्केटबॉल टीम सीनियर पुरुष वर्ग में प्रशिक्षण शिविर में चयन हुआ है। राजस्थान बास्केटबॉल संघ के सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह केंप 11 दिसंबर से 10 जनवरी तक बेंगलुरु मे होगा। इस केंप में चयनित टीम फीबा एशिया कप 2021 क्वालीफायर चेंपियनशिप बू्रसेल्स बहरीन में भाग लेगी। इसके साथ राजस्थान के अजमेर के पीयूष मीणा, सीकर के जितेंद्र कुमार का भी चयन इस प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ है। राजस्थान बास्केटबॉल संघ ने इन खिलाडिय़ों के चयन पर खुशी जताते हुए इन खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Join Whatsapp 26