Gold Silver

इस वजह से मुरलीधर व्यास कॉलोनी में आने लगे वन्यजीव

बीकानेर. मुरलीधर व्यास कॉलोनी के पास करमीसर रोड होते हुए विष्णु नगर की ओर रोड पर सोमवार को नीलगाय देखी गई। यह नीलगाय खाने-पीने की तलाश में शहरों की तरफ आने लगे है। निर्मल धायल ने बताया कि नीलगाय मुरलीधर व्यास कॉलोनी के क्षेत्रों में विचरण कर रहा है ऐसे में वनविभाग इस नीलगाय को जंगल में छोड़ा जाएं। धायल ने बताया कि पिछले कुछ सालों से वन्यजीव शहरों की तरफ आने लगे है इसका मुख्य कारण है कि जोड़बीड़, गोचर आदि जगहों तक आबादी बसने से वन्यजीवों का एरिया कम होता जा रहा है। साथ ही वनों की कटाई व जंगलों का विनाश भी बहुत बड़ा कारण सामने आ रहा है।

Join Whatsapp 26