शहर के इस हैरिटेज लुक को देखकर आती है शर्म, देखे वीडियों - Khulasa Online शहर के इस हैरिटेज लुक को देखकर आती है शर्म, देखे वीडियों - Khulasa Online

शहर के इस हैरिटेज लुक को देखकर आती है शर्म, देखे वीडियों

शिव भादाणी
बीकानेर। शहर को खुबसूरत बनाने के लिए जिला प्रशासन व नगर निगम, यूआईटी सभी लगे हुए है लेकिन शहरवासी गंदगी फैलने में उतनी ही लापरवाही बरते रहे है। प्राय: देखा जा रहा है कि शहरवासी घरों के कचरे को अपने आस पास बने चौराहे पर ले जाकर फैंक देते है जिससे पूरे चौक या चौराहे की सूरत ही बिगड़ जाती है। आने जाने वाले को शर्म आ जाती है लेकिन फैकने वाले को शर्म नहीं आती है। ऐसे ही एक चौराहा है बड़ा बाजार स्थित पुराना घुमचक्कर जो रियासतकालीन में बना हुआ है जहां पहले मंडी लगती थी लेकिन आस पास के लोगों ने अतिक्रमण करते करते इसको इतना छोटा कर दिया है कि अब इससे निकलना भी दूभर हो गया है। रामपुरिया हवेलियों से लेकर बीकाजी की टैकरी तक हैरिटेज लुक बना हुआ है सडक़ के एक ओर खूबसूरत खंभों पर सफेद एलईडी लाईट लगाकर अलग स्वरुप देने का प्रयास किया। लेकिन रास्ते में कई स्थान है जहां पर शाम होते ही आस पास के दुकानदार कचरा गिरा देते है जिससे रात्रि 8 बजे के बाद इधर निकला दूभर हो जाता है। बड़ा बाजार स्थित घुमचक्कर के पास सरकार द्वारा एक शौचालय बना हुआ है उसकी हालत इतनी खराब है कि कोई भी दुकानदार उस शौचालय में नहीं जाता है और दुकानदारों ने उसमें कचरा भर दिया है और उसके आस पास भी कचरे की ढेर लगा देते है। जिससे जो सुबह 4 बजे लक्ष्मीनाथ मंदिर के दर्शन करने जाने वाले लोगों को नाक बंद करके जाना पड़ता है। उनको कोई भी रोकने वाला नहीं है। पूरे हैरिटेज लुक को खराब करके रख दिया है। जबकि उसके पास ही पुलिस चौकी बनी हुई है रात को पुलिस का पोईट है पुलिस बैठती है लेकिन कोई उनको रोकता नहीं है कि इस हैरिटेज लुक को क्यों खराब कर रहे है। अवकाश के दिन तो दिनभर कचरा पड़ा रहता है पूरा रास्ता अवरुद्ध हो जाता है।
इनका कहना है:
जो कचरा फैंक रहा है उस पर कार्यवाही की जायेगी तथा नोटिस जारी किया जायेगा फिर भी नहीं माने तो जुर्माना लगाया जायेगा।
अशोक व्यास निगम इंस्पेक्टर

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26