
बैंककर्मी आई चाइनीज मांझे की चपेट में, नाक पर आए टांके



बीकानेर. बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टेशन रोड ब्रांच की कर्मचारी मोनिका व्यास पत्नी मुरली मनोहर व्यास अपने घर से कार्यस्थल की ओर जा रही थी। तभी एक चाइनीज मांझे की चपेट में आ गई। लाली बाई पार्क के पास मांझे से उसकी दोनों आंखें की पलकें और नाक पर गंभीर चोटें आई है। इससे मोनिका की गाड़ी अनियंत्रित हो गई और गिर गई। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने मोनिका को उठाया और सेटेलाइट हॉस्पिटल ले जाकर प्राथमिक उपचार करवाया। इसके बाद मोनिका को सुराना नर्सिंग होम और व्यास आई हॉस्पिटल में उसकी तो आंखों पर और नाक पर टांके लगाए गए।

