
महिला के साथ की मारपीट



बीकानेर। महिला के साथ मारपीट करने का एक मामला सामने आया है। परिवादिया उदरासर निवासी शारदा पत्नी सुखवीरनाथ ने इस संबंध में श्रीडूंगरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि किरण देवी पत्नी कमलानाथ निवासी उदरासर ने घर में घसुकर उसकी माता के साथ मारपीट की और 30 हजार रुपए चोरी कर ले गई। पुलिस ने मामला दर्ज जांच हैडकानि. हवासिंह को सौंपी है।

