
घर से चोरों ने जेवरात व नकदी ले उड़े



बीकानेर। घर में घुसकर नकदी व जेवरात ले जाने का मामला देशनोक पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला पलाना निवासी धापू देवी पत्नी मामराज ने बीकानेर निवासी लक्ष्मण पुत्र सुरजाराम के खिलाफ दर्ज करवाया है। पविादिया ने रिपोर्ट में बताया कि घटना सात अक्टूबर की है। जब वह अपने घर में सो रही थी। इस दौरान लक्ष्मण घर का गेट खोलकर घर के अंदर घुस आया और संदूक में रखे 4800 रुपए व 20 भरी पायजेब, 10 भरी कंदोड़ा लेकर भाग गया। जब उसकी नींद से आंख खुली और आरोपी को रोकने का प्रयास किया परंतु वह रुका नहीं और भाग गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

