Gold Silver

85 वर्षीय बुजुर्ग को ERCP के जरिए दिलाई पीलिया से निजात।

 

बीकानेर।जीवन रक्षा हॉस्पिटल में एक 85 वर्ष के बुजुर्ग को जो की कैंसर की वजह से पीलिया से पीड़ित था की एडवांस एंडोस्कोपी से ERCP करके राहत दी गई। हॉस्पिटल के अनुभवी गैस्ट्रो एंड लीवर रोग विषेशज्ञ डॉ निशांत वर्मा ने बताया की अधिक उम्र एवं कैंसर की एडवांस स्टेज में होने के कारण मरीज ऑपरेशन के लिए फिट नहीं था और उसकी पित्त की नली में कैंसर की वजह से पीलिया बहुत बढ़ गया था जिसकी वजह से बहुत ज्यादा खुजली दर्द एवं पीलिया की शिकायत थी। जीवन रक्षा के एडवांस गैस्ट्रो डिपार्टमेंट में मरीज की ERCP करके पित्त की नली में स्टेंट लगाया गया और पीलिया से राहत दिलाई। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में ercp पूर्णतया निशुल्क की गई। गौरतलब है की जीवन रक्षा हॉस्पिटल का एडवांस गैस्ट्रो सेंटर शहर का एकमात्र निजी संस्थान है जहा ERCP की सुविधा उपलब्ध है और चिरंजीवी एवं rghs के लाभार्थियों के लिए पूर्णतया निशुल्क है

Join Whatsapp 26