अस्पताल परिसर में हुआ पुलिस सर्च:सर्च के दौरान 17 संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा, बिना कारण अस्पताल में घूमते मिले लोग - Khulasa Online अस्पताल परिसर में हुआ पुलिस सर्च:सर्च के दौरान 17 संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा, बिना कारण अस्पताल में घूमते मिले लोग - Khulasa Online

अस्पताल परिसर में हुआ पुलिस सर्च:सर्च के दौरान 17 संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा, बिना कारण अस्पताल में घूमते मिले लोग

जयपुर। एसएमएस थाना पुलिस ने आज अस्पताल के अंदर और बाहर घूम रहे 17 संदिग्धों को गिरफ्तार किया। थाना पुलिस के पास बार-बार सूचना मिल रही थी कि अस्पताल में चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं। जिस पर आज एसएमएस थाना सीआई के सुपरविजन में एक टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा अस्पताल परिसर और उसके आसपास के इलाकों में घूम रहे संदिग्धों को चैक किया गया। पूछताछ में संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर 17 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
डीसीपी ईस्ट राजीव प्रचार ने बताया कि अस्पताल परिसर में मरीज और उनके परिजनों के सामान की चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही थी। जिसे देखते हुए आदेश दिए गए कि ह्य.द्व.ह्य. अस्पताल और उसके आसपास के इलाकों में थाना पुलिस एकाएक सर्च करे। बिना वजह अस्पताल परिसर और आसपास घूमने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। इस पर आज एसएमएस अस्पताल थानाधिकारी और पुलिस जाब्ते ने 17 लोगों को राउंड अप किया। पूछताछ में यह लोग अस्पताल परिसर और आसपास में घूमने का कोई कारण नहीं बता पाए। इस पर इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। इस तरह का औचक निरीक्षण हर माह में 4 से 5 बार किया जाएगा। जिससे कि बिना वजह अस्पताल परिसर में घूमने वाले बदमाश प्रवृत्ति के लोगों को पुलिस गिरफ्तार करेगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26