राखेचा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के संयोजक मनोनीत - Khulasa Online राखेचा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के संयोजक मनोनीत - Khulasa Online

राखेचा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के संयोजक मनोनीत

 

बीकानेर। अशिक्षा, गरीबी, बेकारी एवं बीमारी से मुक्ति के उद्देश्य से संचालित मुक्ति संस्था बीकानेर द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। मुक्ति संस्था के सचिव राजेन्द्र जोशी ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रकोष्ठ का संयोजक पूर्ण चंद्र राखेचा को नियुक्त किया गया है, जोशी ने बताया की संस्था कार्यकारिणी की मंगलवार को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से इस आशय का प्रस्ताव पारित किया गया ,बैठक की अध्यक्षता मुक्ति संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट हीरालाल हर्ष ने की। बैठक में कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट महेंद्र जैन ने पूर्व की भांति संस्था की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में नियमित कार्यक्रम आयोजित करने, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित करते हुए यह निर्णय लिया गया की अनुभवी सामाजिक कार्यकर्ता एवं महावीर इंटरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष पूर्ण चंद्र राखेचा को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रकोष्ठ का संयोजक नियुक्त किया जाए। इस अवसर पर राखेचा ने कहा कि वह कार्य योजना बनाकर चरणबद्ध रूप से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बीकानेर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से कार्य करेंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26