बीकानेर/ ट्रीटमेंट प्लांट का दुरुस्तीकरण नहीं करने वाले तत्कालीन अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्यवाही : मंत्री धारीवाल - Khulasa Online बीकानेर/ ट्रीटमेंट प्लांट का दुरुस्तीकरण नहीं करने वाले तत्कालीन अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्यवाही : मंत्री धारीवाल - Khulasa Online

बीकानेर/ ट्रीटमेंट प्लांट का दुरुस्तीकरण नहीं करने वाले तत्कालीन अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्यवाही : मंत्री धारीवाल

विधायक बिश्नोई के नोखा शहर में नहरी पानी से जलापूर्ति करवाने एवं गंदे पानी की निकासी सम्बन्धित सवाल पर विधानसभा में दिया वक्तव्य

खुलासा न्यूज, बीकानेर/ नोखा। राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में आज नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई का नोखा शहर में नहरी पानी से जलापूर्ति करवाने एवं गंदे पानी की निकासी के लिए दो एस.टी.पी. व एक एस.पी.एस. बनाने हेतु 123 करोड़ की कार्ययोजना से सम्बंधित तारांकित प्रश्न लिस्टेड हुआ जिस पर स्वायत शासन मंत्री  शांति धारीवाल ने सदन के जबाव दिया ।

प्रश्न

1) क्या यह सही है कि सरकार द्वारा नोखा शहर में नहरी पानी से जलापूर्ति करवाने एवं गंदे पानी की निकासी के लिए दो एस.टी.पी. व एक एस.पी.एस. बनाने हेतु 123 करोड़ की कार्ययोजना स्वीकृत की गई है ? यदि हां, तो उक्त योजना में अब तक क्या-क्या कार्यवाही की गई है? विवरण सदन की मेज पर रखें।
(2) उक्त कार्य योजना किस स्तर पर लम्बित है? सरकार उक्त कार्य को कब तक प्रारंभ करने का विचार रखती है? विवरण सदन की मेज पर रखें।
(3) क्या नोखा नगरपालिका क्षेत्र में बिना एस.टी.पी. के सीवरेज खोदने के मामले में एन.जी.टी. में जुर्माना लगाया गया है ? यदि हां, तो उक्त ने क्या-क्या जुर्माना लगाया है व नगरपालिका द्वारा उक्‍त जुर्माना किस मद से भरा गया है? विवरण सदन की मेज पर रखें ।

उत्तर-
1- जी, हां। नोखा शहर में नहरी पानी से जलापूर्ति करने एवं गंदे पानी की निकासी के लिए विस्‍तृत कार्य योजना बनाकर आरयूआईडीपी चतुर्थ चरण के ट्रेन्‍च द्वितीय अन्‍तर्गत प्रस्‍तुत की गई थी।

2.शहर नोखा में नहरी पानी से जलापूर्ति करवाने एवं गन्दे पानी की निकासी के लिए निविदा प्रपत्र एशियन विकास बैंक के स्तर पर अनुमोदन की प्रिक्रिया में है । अनुमोदन उपरांत सफल निविदा प्रिक्रिया पश्चात कार्य प्रारंभ किया जाना सम्भावित है । यह कार्य लगभग दो वर्ष में पूर्ण करने का लक्ष्य है ।

3.माननीय राष्‍ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) निर्णय दिनांक 21.09.2021 द्वारा जुर्माना राशि 50.00 लाख रूपये अधिरोपित की गयी थी। पालिका की आर्थिक स्थिति सुदृढ नहीं होने के कारण रूडसिको से 50.00 लाख रूपये ऋण प्राप्‍त कर न्‍यायालय के निर्णय अनुसार जिला कलक्‍टर कार्यालय, बीकानेर में दिनांक 09.12.2021 द्वारा जमा करवायी गयी।

शांति धारीवाल ने सदन में कहा कि नोखा में एमएलडी ट्रीटमैंट प्लांट का निर्माण 2012-13 में करवाया गया था । जो कम क्षमता का था जो काफी समय पहले खराब हो गया जिसका नगरपालिका के द्वारा ट्रीटमेंट प्लांट का दुरुस्तीकरण नही करवाया गया ।

धारीवाल ने कहा कि उपरोक्त प्रकरण में तत्कालीन जिम्मेदार अधिकारियों की पहचान कर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26