बीकानेर/ कलक्टर साब! ईडी की रोक लगी कृषि भूमि की हो रही सरेआम रजिस्ट्री, पटवारियों और दलालों का है बोलबाला - Khulasa Online बीकानेर/ कलक्टर साब! ईडी की रोक लगी कृषि भूमि की हो रही सरेआम रजिस्ट्री, पटवारियों और दलालों का है बोलबाला - Khulasa Online

बीकानेर/ कलक्टर साब! ईडी की रोक लगी कृषि भूमि की हो रही सरेआम रजिस्ट्री, पटवारियों और दलालों का है बोलबाला

– संपादक कुशालसिंह मेड़तिया की रिपोर्ट
खुलासा न्यूज, बीकानेर। महाजन उपतहसील में कार्यालय में बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है। ईडी की रोक लगी कृषि भूमि की सरेआम रजिस्ट्री हो रही है। साथ ही रातों रात जमीनों के नक्शे बदले जा रहे है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनुसूचित जाति के जमीनों को राजमार्ग से दूर सेट किया जा रहा है। यहां पटवारियों और दलालों का बोलबाला है। पता चला है कि आम किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उपखण्ड अधिकारी के संज्ञान में भी यह मामला लाया गया है। लेकिन इस पर उपखण्ड अधिकारी कोई खास रूचि नहीं लेते नजर आ रहे है। पिछले काफी समय से फर्जी रजिस्ट्री के प्रकरण काफी बढ़े है। किसानों में रोष पनप रहा है। विधायक के ध्यान में मामला लाया गया है। विधायक साब भी इस पर चुप्पी साधे बैठे है। अब देखने वाला विषय यह है कि इस गंभीर मसले पर जिले के मुख्या जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल क्या एक्शन लेते है ?

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26