जिला कलक्ट्रेट परिसर में आखिर क्यों अचानक गूंजने लगे वेदमंत्र,पढ़े पूरी खबर - Khulasa Online जिला कलक्ट्रेट परिसर में आखिर क्यों अचानक गूंजने लगे वेदमंत्र,पढ़े पूरी खबर - Khulasa Online

जिला कलक्ट्रेट परिसर में आखिर क्यों अचानक गूंजने लगे वेदमंत्र,पढ़े पूरी खबर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के 30 जनवरी से चल रहे सत्याग्रह आंदोलन के महत्वपूर्ण चरण में आज बीकानेर जिले के सैकड़ों ग्राम विकास अधिकारियों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने जिला अध्यक्ष मनोज सुथार की अध्यक्षता में सत्याग्रह यज्ञ का आयोजन किया।सत्याग्रह यज्ञ में बीकानेर जिले की 09 पंचायत समितियों के सैकड़ों ग्राम विकास अधिकारियों ने पूर्ण विधि-विधान से प्रत्येक मांग की पूर्ति के लिए यज्ञ में आहुतियां प्रदान की ।इससे पूर्व 6 फरवरी ,13 फरवरी एवं 20 फरवरी 2021 को पंचायत समिति मुख्यालय पर ग्राम विकास अधिकारी सत्याग्रह यज्ञ का आयोजन कर चुके हैं।ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष ने बताया कि राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ जनवरी , 2019 से अपनी मांगों को लेकर लगातार शासन एवं सरकार को ज्ञापन प्रेषित कर रहा है लेकिन सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं कि जा रही है जिससे आहत होकर ग्राम विकास अधिकारी संघ के द्वारा सरकार के ध्यानाकर्षणार्थ सत्याग्रह यज्ञ आयोजित किए जा रहे हैं।
ग्राम विकास अधिकारी संघ के आंदोलन की सबसे प्रमुख बात यह है कि प्रत्येक आयोजन अवकाश के दिन किया जा रहा है एवं ग्राम विकास अधिकारियों का कहना है कि ना सरकार का काम रोंकेंगे ना जनता का काम रोंकेंगे जब तक कि मजबूर नहीं कर दिया जाता है।सुथार ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी संघ की प्रमुख मांग वेतन विसंगति दूर कर ग्रेड पे 3600 करना, एसीपी के स्थान पर पदोन्नति पद का वेतनमान स्वीकृत करना, विशेष भत्ता एवं अतिरिक्त भत्ता में बढ़ोतरी करना, जिला केडर परिवर्तन की नीति लागू करना, ग्राम विकास अधिकारियों के 3896 रिक्त पदों पर भर्ती करना, 5 वर्षों से लंबित पदोन्नतिया करना , डीआरडीए कार्मिकों को नियमित करना एवं शासन व सरकार से हुए नो लिखित समझौते लागू करवाना है।जिला मंत्री जगदीशदान बिठू ने बताया कि सरकार द्वारा सत्याग्रह आंदोलन के बाद भी सकारात्मक कार्रवाई नहीं करने से ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग में आक्रोश है जिस पर समय रहते ध्यान देना उचित होगा अन्यथा भविष्य में गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेश प्रतिनिधि नत्थु खां ,सहायक विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष विरेन्द्र व्यास, जिला समन्वयक भागीरथ आचार्य ,सोहनलाल जाट,शकुंतला यादव, मंजू पंवार, लक्षमण देपावत, लक्षमीनारायण प्रजापत, विकास चौधरी, सुभाष पोटलिया, अश्वनीदान, राजेन्द्र चाहर, रामस्वरूप मीणा, रामदेव मंडा, गीतेश मीणा, राधेश्याम, लोकेश दुबे, रविन्द्र सिंह, गजेन्द्र रामावत, रामनिवास भादू, रविन्द्र बालेचा, किशन स्वामी, सहित जिले की नौ पंचायत समितियों के अध्यक्ष मंत्री एवं सैकड़ों की संख्या में ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26