
आखिर चारण समाज ने क्यों दी आंदोलन की चेतावनी, देखें रिपोर्ट






खुलासा न्यूज, बीकानेर। देशनोक में मां तेमड़ाराय मार्ग के नाम परिवर्तन करने की योजना के सामने आने के बाद चारण समाज में रोष है। इस सम्बंध में मण्डलीय चारण महासभा बीकानेर संभाग, श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास देशनोक और अखिल भारतीय चारण गढ़वी महासभा ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि मां करणी जी की आराध्य देवी मां तेमड़ाराय जी का मंदिर देशनोक गांव में स्थित है। करणी माता मंदिर से तेमड़ाराय जाने वाले मार्ग पर प्रतिवर्ष शोभायात्रा निकलती है ओर वापस लौटती है। जिसमें हजारों की संख्या में मां के भक्त शामिल होते है। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि उक्त मार्ग पीढ़ीयों से तैमड़ाराय मार्ग से विख्यात है। वर्तमान में नगर पालिका प्रशासन द्वारा उक्त मार्ग का नाम परिवर्तन करने की योजना चल रही है। ऐसे में अगर उक्त मार्ग का नाम परिवर्तित किया जाता है तो चारण समाज के साथ-साथ अन्य भक्तों में रोष है। इसलिए इसका नाम परिवर्तन नहीं किया जाएं अन्यथा बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। इस सम्बंध में कई पार्षदों ने भी अपना रोष जताया है और परिवर्तित नहीं करने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से उपाध्यक्ष नगर पालिका ने बताया कि अगर हमारे दिए गए ज्ञापन पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होती है तो 16 फरवरी से अनिश्चिकालीन धरना देंगे।


