दिन में गर्मी तो रात में सर्दी का अहसास, जानिए आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम - Khulasa Online दिन में गर्मी तो रात में सर्दी का अहसास, जानिए आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम - Khulasa Online

दिन में गर्मी तो रात में सर्दी का अहसास, जानिए आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम

खुलासा न्यूज। राजस्थान के कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी होने से गर्मी का अहसास होने लगा है। दिन-रात के टेम्परेचर में बढ़ोतरी हो रही है। कई शहरों में अधिकतम तापमाप 30 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। वहीं, रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से अधिक आ गया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 15 फरवरी तक राजस्थान में मौसम बिल्कुल शुष्क रहेगा। तापमान में लगातार बढ़ोतरी होंगी। अगले सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। कई जगहों पर बादलों की आवाजाही के साथ ही हल्की बूंदाबांदी के भी आसार है।

 

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी हुई है। सुबह-शाम ठंडी हवाओं के चलने से सर्दी का अहसास बना हुआ है। सोमवार रात को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से अधिक और अधिकतम तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच गया। जयपुर सहित प्रदेशभर के विभिन्न जिलों में आसमान साफ है। अगले सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से एक बार फिर से मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई गई है। कई जगहों पर बादलों की आवाजाही से हल्की बूंदाबांदी के भी आसार है। सुबह-शाम ठंड का असर रहेगा।

 

मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी हवाओं के असर कमजोर होने से मैदानी इलाकों में तापमान बढऩे लगा है। दिन में हल्की गर्मी का अहसास होने लगा है। राजस्थान-गुजरात की दक्षिणी सीमा के ऊपर चक्रवाती तंत्र (एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन) सिस्टम बना हुआ है। जिसके असर के कारण उदयपुर संभाग के जिलों में दिन में तेज गर्मी पडऩी शुरू हो गई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26