बाइक चोरी का आरोपी गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज से आया पकड़ में
बाइक चोरी का आरोपी गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज से आया पकड़ में
खुलासा न्यूज़ । शहर में लगातार वाहन चोरी की खबरों के बीच पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कोटगेट पुलिस ने की है। पुलिस ने 12 अप्रैल को लोड़ा-मोड़ा बगेची के पास रहने वाले दीपक आचार्य ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि पाश्र्वनाथ प्लाजा के अंदर उसकी प्लसर बाइक खड़ी थी। जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति उठाकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले और संदिग्धों की पहचान की। पुलिस ने मामले में जांच करते हुए नत्थुसर बास के रहने वाले राधेश्याम पंवार पुत्र बाबूलाल पंवार को दस्तयाब कर पुछताछ की। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने वारदात के समय जैरसवार कार के साथ-साथ बाइक को भी बरामद किया है। आरोपी से अन्य कई वारदातों के सम्बंध में भी पुछताछ जारी है।