
शहर के इस इलाके से युवक का किया अपहरण, पांच नंबर सडक़ पर ले जाकर की मारपीट







बीकानेर। घर में घुसकर मां-बेटे के साथ मारपीट, किडनैप करने के आरोप में चार नामजद व तीन अन्य के खिलाफ गंगाशहर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त मोहता सराय पावर हाउस क्षेत्र निवासी सानु उर्फ सलमान ने गंगाशहर थाने में दी है। आरोप है कि 12 सितम्बर को आरोपी मोहम्मद अली, बनवारी, अकरम भाटी, तब्बू का बड़ा बेटा तथा तीन अन्य एकराय होकर अनाधिकृत रूप से उसके घर में घुस गए। आरोप है कि आरोपियों ने उसके व उसकी मां के साथ मारपीट की। बाद में आरोपी गाड़ी में डाल घर से उठा ले गए। इनको गंगाशहर क्षेत्र की पांच नम्बर सडक़ पर लेकर गए। जहां आरोपियों ने फिर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
