
जिला स्तरीय 19 वर्ष छात्रा में योगासन प्रतियोगिता में बीठनोक विद्यालय की छात्राओ को प्रथम स्थान







64वीं विद्यालय जिला स्तरीय 19 वर्ष छात्रा में योगासन प्रतियोगिता में बीठनोक विद्यालय की छात्राओ ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर में अपनी जगह बनाई
खुलासा न्यूज़ । 64वीं विद्यालय जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता 8/9/2023 से 12/9/2023 संयोजक विद्यालय सरस्वती शिक्षा भारती उ मा विद्यालय बीकानेर द्वारा आयोजित किया गया जिसमे रिदमिक योगासन 19 वर्ष छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान बीठनोक विद्यालय ने प्राप्त किया तथा बीठनोक विद्यालय से रेखा मेघवाल व जसोदा मेघवाल का राज्य स्तर के लिए चयन हुआ है बीठनोक विद्यालय के संस्था प्रधान श्रीमति जमुना देवी पड़िहार ने बताया कि रेखा मेघवाल व जसोदा मेघवाल राज्य स्तर पर 19 से 23 सितंबर 2023 तक रिदमिक योगासन में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेगी, तथा शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार नायक, टीम प्रभारी निधि शर्मा मैडम व सरपंच प्रतिनिधित्व श्रीमान आसू सिंह जी तथा समस्त विद्यालय स्टाफ ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की।
