Gold Silver

बाइक चोरी करते युवक को दबोचा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना के बढते मामलों के साथ शहर में वाहन चोर भी सक्रिय हो गये है आये दिन शहर के अलग अलग जगहों से वाहन चोरी हो रहे है। इसका जीता जागता उदाहरण सामने आया है। जानकारी के अनुसार बीछवाल थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े अनाज मण्डी से बाइक का लॉक तोड़कर बाइक चोरी कर ले जा रहा एक अज्ञात चोर पकड़ में आया है। इसको लेकर परिवादी गोविन्द सहु ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोविन्द सहु ने बताया कि मंगलवार सुबह 10.30 बजे वह अनाज मण्डी गया और दुकान नम्बर 224 के आए बाइक खड़ी की। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने मौका पाकर बाइक में मास्टर की से लॉक तोडकऱ भागने लगा। इस दौरान पीछा करने पर अज्ञात चोर पकड़ में आया। इसकी सूचना देने पर अज्ञात चोर को पुलिस थाने ले गई और हवालात में बंद कर दिया।

Join Whatsapp 26