ग्रामीण अंचलों पर भी खोले जाएं कोविड ट्रीटमेंट सेन्टर,कलक्टर से मिला शिष्टमंडल - Khulasa Online ग्रामीण अंचलों पर भी खोले जाएं कोविड ट्रीटमेंट सेन्टर,कलक्टर से मिला शिष्टमंडल - Khulasa Online

ग्रामीण अंचलों पर भी खोले जाएं कोविड ट्रीटमेंट सेन्टर,कलक्टर से मिला शिष्टमंडल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। भाजपा बीकानेर देहात जि़लाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के नेत्रत्व में प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर से मुलाक़ात कर बताया कि इस बार ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना महामारी का प्रकोप बहुत ज्यादा है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग जो अपने काम से व नौकरी पेशा लोग जो अन्य राज्यों जैसे मुम्बई, दिल्ली , गुजरात , बंगाल आदि में रहते थे वो इस महामारी में अपने गृह क्षेत्र में वापस आ गए इससे भी यह संक्रमण ज्यादा फैला है और दूसरा कारण चिकित्सा विभाग द्वारा प्रोपर जाँच नहीं होने से संक्रमण दिनों दिन बढ़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में जो आयुर्वेदाचार्य लगे हुए थे उनको भी चिकित्सा विभाग के कहे अनुसार आपके आदेश से वहाँ से ट्रांसफर करके उनको शहरी क्षेत्र में लगा दिया गया है। जिससे गावों में सर्दी बुखार व छोटी मोटी बीमारी की दवाई देने वाले कोई नहीं है। जिससे आम ग्रामीण लोग शहर की और आ रहे है और शहर में पहले से ही कोई जगह नहीं है।ग्रामीण क्षेत्र में जिले के हर विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़,नोखा , कोलायत,लूणकरणसर,खाजूवाला क्षेत्र के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 50 बेड का कोविड ट्रीटमेंट सेंटर खोला जाये जिसमें कोविड मरीजों के लिए आवश्यक दवाईयाँ एवं ऑक्सीजन का समुचित प्रबंध किया जावे तथा इन केन्द्रों पर हो रही व्यवस्थाओं की मोनिटरिंग प्रशासन द्वारा नियमित रूप से की जावे। जिससे ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले मरीज वहीं पर रुक जायेंगे और जिला हेड क्वार्टर पर मरीजों का भार नहीं बढ़ेगा और आपसे निवेदन है कि ग्रामीण क्षेत्र में इस संकट की घड़ी में विशेष ध्यान देवें और जो आयुर्वेदाचार्य शहरी क्षेत्र में लगाए गए हैं उनको वापस ग्रामीण क्षेत्र में औषधालयों में लगाया जावे ताकि छोटी मोटी बीमारी का वहीं आयुर्वेदिक ईलाज हो जाये तो ग्रामीणों को राहत मिले और वे शहर की तरफ नहीं भागे। जि़ला कलेक्टर ने जल्द ही माँगे पुरी करने का भरोसा दिया। प्रतिनिधि मंण्डल में पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल व जि़ला महामंत्री कुंभाराम सिद्ध साथ रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26