Gold Silver

धारदार हथियार सहित एक युवक गिरफ्तार

खुलासा न्यूज बीकानेर। पुलिस ने धारदार हथियार सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। पांचू पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भादला में एक अवैध लोह का धारदार कापा (गण्डासा) सहित आरोपी प्रमेन्द्रसिह उर्फ निक्कू पुत्र जगतारसिह जटसिख निवासी किशनपुरा कल्लां ,मोगा पंजाब को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

Join Whatsapp 26