स्मैक के साथ महिला व युवक गिरफ्तार, ऑल्टो कार जब्त
खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिला पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत खाजूवाला पुलिस ने एक कार से अवैध स्मैक बरामद कर एक महिला व युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बीती रात दंतौर थानाधिकारी जेठाराम के नेतृत्व में खाजूवाला व दंतौर पुलिस की टीम द्वारा आरोपी मंगल सिंह निवासी 3 केवाईडी तथा कमलजीत कौर निवासी 10 केएलडी को एक ऑलटो कार के साथ पकड़ कर तलाशी ली तो इनके पास 15.60 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कार जप्त कर ली है। पकड़े गए दोनों आरोपियों से स्मैक के संबंध में कड़ी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।