शहर के इस थानाधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज - Khulasa Online शहर के इस थानाधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज - Khulasa Online

शहर के इस थानाधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज

जयपुर। मुकदमा दर्ज करवाने वाले पीडि़त के खिलाफ दशहरा पर की थी कार्यवाही। राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर किया था अरेस्ट।
जयपुर में आज एसटी-एससी केस को लेकर एक मामला सामने आया है। आदर्श नगर थाने के तत्कालीन थानाधिकारी अरूण कुमार के खिलाफ आदर्श नगर थाने में एक व्यक्ति ने इस्तगासे के जरिए एससी-एसटी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।
अरूण कुमार वर्तमान में गांधी नगर थाने के इंचार्ज हैं। इस मामले की जांच अब आदर्श नगर एसीपी संध्या यादव को सौंपी गई है। एसीपी यादव ने बताया कि कल मुकदमा दर्ज हुआ है, जिसकी जांच की जाएगी। जांच के बाद सारे तथ्य न्यायालय में रखे जाएंगे। न्यायालय के आदेश मिलने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, दरोगा पर मुकदमा मालवीय नगर निवासी घनश्याम सामरिया ने करवाया है। इसमें उन्होंने थानाधिकारी पर जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप लगाया है। यह पूरा मामला करीब दो माह पहले का है। 25 अक्टूबर दशहरा के दिन जयपुर के राजापार्क में गली नं. 2 में एक डिपार्टमेंट स्टोर के सामने बेतरतीब वाहन खड़े थे। जिन्हें जब्त करने जब थाने की पुलिस पहुंची तो डिपार्टमेंट स्टोर के मालिक घनश्याम सहित अन्य ने विरोध जताया। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस ने रोड पर खड़ी गाडिय़ों को जब्त करते हुए सामरिया पर भी राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज करते हुए अरेस्ट कर लिया था।

बदला लेने के लिए ऐसा किया
इस मामले में अरूण कुमार ने बताया कि दशहरा पर जब मैंने डिपार्टमेंट स्टोर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की तो उसका बदला लेने के लिए उसने मेरे खिलाफ ये झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने कहा कि सामरिया ने अवैध तरीके से आवासीय भवन में कॉम्प्लेक्स बनाकर वहां मीट शॉप और डिपार्टमेंट स्टोर खोल लिया है। यही नहीं जब मैंने वहां बेतरतीब खड़े वाहनों को हटाने के लिए कहा तो वाहनों को हटाने के बजाए मुझसे ही गाली-गलोच करने लगे थे। उसी चलते हमने राजकार्य में मुकदमा दर्ज करते हुए वाहनों को जब्त किया था।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26