
बीकानेर से खबर- पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर, बोलेरो कैम्पर जब्त






खुलासा न्यूज, श्रीडूंगरगढ़। गुरुवार अल सुबह श्रीडूंगरगढ़ थाने के हिस्ट्रीशीटर शिवलाल जाखड़ के खिलाफ कार्यवाही की गई है। आबकारी विभाग के पीओ बजरंग सिंह की अगुवाई में आबकारी टीम ने मुखबिरी के आधार पर गांव बिग्गाबास रामसरा में दबिश दी और गांव में गोगामेड़ी के पास बोलेरो कैम्पर जब्त की ओर उसमे से चार कार्टूनों में भरी हुई 192 पव्वे अवैध देशी शराब और 2 कार्टूनों में भरे 96 पव्वे रायल वोदका को भी जब्त किया गया है। शराब का अवैध परिवहन करते हुए रामसरा के ही निवासी शिवलाल जाखड़ को गिरफ्तार किया गया है।


