बीकानेर/ भाजयुमो का हल्ला बोल 11 अक्टूबर को, करेंगे प्रदर्शन - Khulasa Online बीकानेर/ भाजयुमो का हल्ला बोल 11 अक्टूबर को, करेंगे प्रदर्शन - Khulasa Online

बीकानेर/ भाजयुमो का हल्ला बोल 11 अक्टूबर को, करेंगे प्रदर्शन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। आज लूणकरणसर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा क्रद्गद्गह्ल परीक्षा में धांधली के विरोध में प्रदर्शन को लेकर भाजयुमो के प्रदेश मंत्री रजनीश कस्वां व युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जसराज सिंवर ने लूणकरणसर मंडल में बैठक ली।
प्रदेश मंत्री रजनीश पूनिया ने जिला स्तर पर होने वाले प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा युवाओं की सहभागिता के लिए कार्यकर्ताओं से अपील की! कस्वा ने कहा कि रिटोत्सव के नाम पर लुटोत्सव होना दुर्भाग्यपूर्ण है, नैतिकता के आधार पर जिम्मेदार लोगों को अपने मंत्रालय से त्याग पत्र देना चाहिए। भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जसराज सिवर ने कहा की ,कार्यकर्ताओ बूथ स्तर तक जाकर लोगो को जागरूक करके सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ जनजागरण करना है ताकि सरकार इस धांधली की उच्च स्तर जांच करवाएं जिससे लाखो छात्रों का भविष्य बर्बाद न हो
प्रदेश संयोजक भवानी पाईवाल ने कहा की राज्य सरकार ने प्रदेश के लाखों छात्रों के भविष्य को असमंजस में डाल दिया, सरकार एक तरफ पेपर लीक स्वीकार कर रही है, कई लोगो की गिरफ्तारी भी हुई तो फिर भर्ती रद्द करने से परहेज क्यों कर रही है, ये सवाल सरकार की मंशा पर सन्देह व्यक्त करता है, जिला महामंत्री घनश्याम रामावत, देहात जिला मंत्री मुरलीधर सैन ने कहा की पंचायत स्तर पर जाकर छात्रों को जागरूक करना युवा मोर्चा की मुहिम है।
इस मौके पर ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष फकीर चंद सोखल, युवा मोर्चा के जिला मंत्री रमेश सैनी,ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्षओमप्रकाश लिम्बा, युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष नितिन अग्रवाल,पूर्व महामंत्री चंद्रप्रकाश मेघवाल, वार्ड पंच राजू राम नायक,महावीर डाल, विश्व प्रताप सिंह,पवन सिंह,पवन स्वामी दलबीर सिंह,पृथ्वीराज गंगपारिया, लाला पारीक,मनोज बिरमेचा,अंकित भाटी,शिव चंद्र माली,पूनमचंद डाल आदि मौजूद रहे। महाजन मण्डल की बैठक में पूर्व उपप्रधान शिव जी ओझा, मडंल अध्यक्ष मदन मोट, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रघुवीर सिंह, जिला आई.टी. प्रभारी गणेश रांकावत, प्रहलाद स्वामी, आदि उपस्थित रहे। सारस्वत छात्रावास में युवाओ के साथ बैठक की, 11 अक्टूबर को ज्यादा से ज्यादा युवाओ को पहुंचने के लिये कहा, अभिषेक जी सारस्वत,दीनदयालजी सारस्वत, सचिनजी सारस्वत, ताकि युवाओ को अधिकार दिलाया जा सके।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26