Gold Silver

यूपीएससी के परीक्षार्थियों को निःशुल्क यात्रा कराएगा रोडवेज

जयपुर...राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा के लिए निःशुल्क यात्रा का निर्देश जारी किया है। आयोग की परीक्षा में शामिल हो रहे सभाी परीक्षार्थियों को प्रदेश में राजस्थान रोडवेज निःशुल्क यात्रा कराएगा। 10 अक्टूबर को होने जा रही इस परीक्षा के लिए राजस्थान रोडवेज मुख्यालय ने सभी डिपो, आगारों और मुख्य प्रबंधकों को पाबंद कर दिया है। इसके साथ ही बसों की संख्या की उपलब्धता को लेकर भी सतर्क किया है।
गौरतलब है कि बजट की घोषणा में मुख्यमंत्री ने परीक्षार्थियों को नि:शुल्क बस सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। इसके बाद लगातार राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम परिक्षर्थियों को 3200 बसों के माध्यम से पूरे प्रदेश में यह सुविधा उपलब्ध करा रहा है। हाल ही में रीट परीक्षा में रोडवेज की बसों में प्रदेश की सबसे बडी यात्रा कराएगी।
परीक्षार्थियों की अधिक संख्या होने के कारण राजस्थान रोडवेज ने पहले से ही तैयारी की है। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2021 और भारतीय वन सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा के लिए 10 अक्टूबर, 2021 तक साधारण एवं दु्रतगामी बसों में परीक्षार्थीयों को आने और जाने के लिए प्रवेशपत्र तथा फोटोयुक्त आईडी के आधार पर निःशुल्क यात्रा सुविधा परीक्षा के एक दिन पहले तथा परीक्षा समाप्ति के एक दिवस बाद तक उपलब्ध कराई जाएगी।

कर सकेंगे कनेक्टिंग
राजस्थान रोडवेज ने परीक्षार्थी के गांव और शहर से परीक्षा केन्द्र तक जाने और वापस आने के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं होने पर एक से अधिक कनेक्टींग बस का उपयोग करने की भी सुविधाा दी है। परीक्षार्थियों को यह सुविधा एक बार निवास से परीक्षा केन्द्र पर जाने एवं एक बार परीक्षा केन्द्र से निवास स्थान तक आने के लिए ही देय होगी। परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग, यात्रा के दौरान मास्क की पालना पूर्णरूप से करनी होगी। हैण्ड सेनीटाइजर साथ में ही रखने की सलाह दी जाती है।

Join Whatsapp 26