Gold Silver

श्रीराम हॉस्पीटल में 19 को लगेगा विशाल नि:शुल्क शिविर

खुलासा न्यूज बीकानेर। श्रीराम हॉस्पीटल सुप स्पेशलिटी सर्जिकल सेंटर पीबीएम शिशु अस्पताल के सामने वाली गली में 19 वार गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक विशाल नि:शुल्क शिविर का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें नि:सन्तान दम्पतियों एवं महिलाओं संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ साथ नि:संतानता की संपूर्ण जांच एवं इलाज, दूरबीन द्वारा बच्चेदानी एवं ट्यूब जांच, कृत्रिम गर्भाधान, टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया, इकसी, शुक्राणु बैंक, भ्रूण एवं स्पर्म डोनेशन, हार्मोन जांच, आधुनिक उपकरणों युक्त आईवीएफ लेब संबंधी नि:शुल्क परामर्श हेतु संपर्क किया जा सकता है। शिविर में जांच करवाने आते समय अपनी पुरानी रिपोर्ट साथ लेकर आवें। शिविर में डॉ. सुमन गालवा नि:सन्तानता एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ,डॉ. निधि शर्मा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाऐं देगी।

Join Whatsapp 26