संभव अस्पताल में कैंसर जागरुकता शिविर 19 को - Khulasa Online संभव अस्पताल में कैंसर जागरुकता शिविर 19 को - Khulasa Online

संभव अस्पताल में कैंसर जागरुकता शिविर 19 को

खुलासा न्यूज बीकानेर। थार कैंसर अन्मूलन संस्थान के बैनर तले कैंसर जागरुकता शिविर लगाया जा रहा है। जिसके तहत संस्थान द्वारा संभव अस्पताल एक्सरे गली बीकानेर में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया जायेगा। यह जांच बाजार में 1000 रुपये में होती है लेकिन कैंप में मुफ्त में की जायेगी।कैंप में कैसर संबंधी बीमारियों के बारे में, बेस्ट कैंसर रोकने संबधी जानकारी दी जायेगी। व गले की गांठ एवं मुख के कैंसर एवं थायरॉयड कैंसर के,आवाज का मोटा पतला होने की समस्याओं व लंबे समय से गुटखा- तंबाकू खाने से बंद पड़े मुख को खोलने की जानकारी दी जायेगी। शिविर में डॉ. संतोष सुथार एवं डॉ. भवानी सिंह अपनी सेवाएं देंगे। संस्थान के डॉ. जितेन्द्र नागल ने बताया कि बीकानेर में पिछल्े काफी समय से कैंसर रोगियों की संख्या में बहुत ज्यादा होने लगी है। इसके लिए कैंसर से जागरुकता अनिवार्य है। इसलिए थार कैंसर उन्मूलन संस्थान द्वारा केंसर से बचाव संबंधी जागरुकता के लिए समय समय पर इस तरह के कैंप आयोजित कर जागरुकता पैदा की जाती है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26