
बीकानेर/ फर्जी रजिस्ट्री करवाई, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज





खुलासा न्यूज, बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र की किसमीदेसर रोही, दादा बाड़ी क्षेत्र में फर्जी मुख्तयार आम से जमीन बेचने का मामला सामने आया है। सुजानदेसर निवासी पाना देवी पत्नी महावीर प्रसाद माली व मघा देवी पत्नी देवाराम माली ने दो नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान उज्जवल ने बताया कि परिवादियों ने राजकुमार व मंजू देवी माली को दो ख़सरों का मुख्तयार आम दे रखा था। आरोप है कि आरोपियों ने षडयंत्र के तहत धोखाधड़ी करते हुए कुल 6 खसरों के मुख्तयार आम बनवा लिए। बाद में ये सभी खबरें बेचकर फर्जी रजिस्ट्री करवा दी। शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 व 120 बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |