डॉक्टर्स डे पर विशेष : डॉ.अबरार व डॉ. अर्पिता का हुआ सम्मान - Khulasa Online डॉक्टर्स डे पर विशेष : डॉ.अबरार व डॉ. अर्पिता का हुआ सम्मान - Khulasa Online

डॉक्टर्स डे पर विशेष : डॉ.अबरार व डॉ. अर्पिता का हुआ सम्मान

खुलासा न्यूज, बीकानेर। आज डॉक्टर्स डे है। बीकानेर में कई संस्थाओं द्वारा डॉक्टर्स का सम्मान किया है। पिछले डेढ़ साल से हमारे डॉक्टर्स दिन-रात मरीजों की सेवा में जुटे हुए है। वे कोरोना से न डरे ना थके, संक्रमित भी हुए लेकिन चिकित्सकीय धर्म नहीं भूले। ऐसे कर्मवीर को खुलासा न्यूज भी सलाम करता है।

डॉ. अबरार पंवार का किया सम्मान
मिर्धा हाउस राम रहीम स्ट्रीट भुट्टो का चौराहा बीकानेर में अखिल भारतीय चिकित्सा एसोसिएशन द्वारा डॉक्टर अबरार को प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर डॉक्टर दिवस पर आज बुक्के भेंट कर व माला पहना कर उनका सम्मान किया गया । सम्मान करने वालों में मोहम्मद असलम एडवोकेट प्रदेश महासचिव कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ,जाकिर नागौरी जिला अध्यक्ष असंगठित कामगार कोंग्रेस एन डी कादरी गांधी दर्शन समिति कुंवर नियाज़ मुहम्मद इकरामुदिन नागौरी,सचिव नागौरी लौहार समाज सेवा समिति पार्षद मोहम्मद असलम हैदर जुनेजो कमरूदीन तंवर शमशाद अली एडवोकेट मैनुदिन मास्टर जी सकील स्टार हसन खिलजी शहजाद भुट्टा हाजी खुर्शीद कोहरी आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

डॉक्टर्स डे पर डॉ. अर्पिता गुप्ता का किया सम्मान 

शिवबाड़ी स्थित महिला स्वयं विकास संगठन के सदस्यों द्वारा डॉक्टर्स डे पर डॉ.अर्पिता गुप्ता का सम्मान किया गया| संस्थान की अध्यक्ष सुमन बारासा ने कहा पैथोलॉजी के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने के साथ-साथ डॉ. अर्पिता गुप्ता अपने एनजीओ द्वारा बीकानेर शहर की कच्ची बस्तियों व आस-पास के गांव में महिलाओं व बच्चों के लिए समय-समय पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व जागरूकता कैंप भी लगाती है| संस्थान के सचिव दीपक बारासा ने बताया महामारी के समय पर भी डॉ. गुप्ता द्वारा निःशुल्क मास्क व सेनेटरी नैपकिन वितरण के साथ अपनी लैब में रियायती दरों पर जरूरतमंद लोगो की जांच की भी व्यवस्था की गई| रमेश सियोता ने डॉ. गुप्ता द्वारा निजी स्तर पर किये जा रहे सेवा कार्यो की प्रशंसा करी | संस्थान के सभी सदस्यों द्वारा शाल उढ़ाकर,माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेट कर उनका सम्मान किया व समाज के प्रति नि:स्वार्थ सेवा के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया | कार्यक्रम के सफल आयोजन मे शोभा खोखर,वर्षा सुखराडिया, मनोहर कुमार,शांता देवी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही |

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26