
पर्यावरण संरक्षण के लिये साइकिल पर स्कूल पहुंचे अध्यापक






खुलासा न्यूज,बीकानेर। पर्यावरण जागरूकता के लिए राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय ,हर्षो का चौक के शाला स्टाफ की ओर से नए शिक्षा सत्र की शुरुआत एक अभिनव पहल से की है। स्टाफ के तीन सदस्य हैड टीचर आनंद पारीक के नेतृत्व में लोकेश खोखर,सीमा जोशी आज अपने घर से साईकल से विद्यालय आये। इसके पीछे उनकी भावना प्रदूषण से मुक्त होने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। यह जानकारी देते हुए संस्था प्रधान रूपेश कृष्ण व्यास ने कहा कि ये नई पहल है। स्टाफ ने अभी सप्ताह में 1 दिन साईकल से आने का निर्णय लिया है,जिनके पास साईकल नहीं है। उन्हें भी प्रेरित किया जाएगा। हेड टीचर आनंद पारीक ने कहा कि हम चाहते है सभी इस अभियान में जुड़े ओर अपने शहर और देश को प्रदूषण से मुक्त कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे।


